ITI Govt Apprenticeship Mela 2022

ITI Govt Apprentice Mela 2022 |

ITI Govt Apprentice Mela 2022 | Rojgar Mela | ITI Apprentice Mela | April 2022|

 

ITI Govt Apprentice Mela 2022 Details :-

Company Name :-  

Sarkari Vibhag / Company :-

  • Vidyut Vibhag
  • PWD
  • Sinchai Vibhag
  • Roadways
  • Nagar Nigam
  • Jal Nigam

ITI Govt Apprenticeship Mela 2022

ITI Govt Apprentice Mela 2022 :- 21 April Ko Government ITI Fatehpur Mein Apprentice Mele Ka Aayojan Ho Raha Hai Jismein Fatehpur Shahar Ke Adhishthan/Udyog (30)Aur Sarkari Vibhag (Vidyut Vibhag , PWD, Sinchai Vibhag, Roadways, Nagar Nigam, Jal Nigam) ITI Parisar Mein Sakshatkar Ke Madhyam Se Shishuon Ka Chayan Karenge Kripya Jyada Se Jyada Sankhya Mein Aakar Yojana Ka Labh Uthaen.

ITI Govt Apprentice Mela 2022 :-

  • विकास भवन सभागार में मुख्य विकासधिकारी श्री सत्य प्रकाश की अध्यक्षता में अप्रेन्टिसशिप मेला 21 अप्रैल 2022 के सम्बन्ध में एक बैठक का आयोजन किया गया , जिसमें सरकारी विभाग एवं उद्योगों तथा अधिष्ठानों के प्रबन्धकों के द्वारा प्रतिभाग किया गया । मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि यदि जनपद फतेहपुर में पंजीकृत 120 छोटे उद्योग कम कम 01-01 बच्चे को योजित करने का लक्ष्य रख लें तो नीति आयोग की रैंकिंग में आसानी से जनपद रैंकिंग में सुधार आ सकता है।
  • जिसमें आई ० टी ० आई ० उत्तीर्ण प्रशिक्षार्थियों को उद्योगों तथा सरकारी विभागों में योजित किये जाने के सम्बन्ध में विस्तार से वार्ता की गई । उक्त बैठक में आई ० टी ० आई ० प्रधानाचार्य ने बताया कि आई०टी०आई० पास प्रशिक्षार्थियों को उद्योगों में एक वर्ष के प्रशिक्षण अवधि के व्यवसाय हेतु 7700.00 रू० एवं 02 वर्ष के प्रशिक्षण अवधि के व्यवसाय के प्रशिक्षार्थियों हेतु 8050.00 रू ० का मानदेय देना प्रस्तावित है ।

ITI Govt Apprentice Mela 2022 :-

  • जिसमें 1500.00 रू 0 केन्द्र सरकार द्वारा तथा 1000.00 रू ० राज्य सरकार द्वारा उद्योग को तिमाही आधार पर दिया जायेगा । उन्होनें बताया कि इससे उद्योगों को 1 वर्ष के लिये कम मानदेय पर प्रशिक्क्षु मिल जायेगा और प्राशिक्षुओं को उद्योगों में कार्य करने एवं नये नये उपकरणों को चलाने का अनुभव भी मिलेगा । इस हेतु उद्योगों को एन०ए०पी०एस० पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना होगा और मेले में प्रतिभाग करना होगा और साक्षात्कार के माध्यम से प्रशिक्षार्थियों का चयन करना होगा ।

ITI Govt Apprenticeship Mela 2022 :-

  • ITI Job Apprentice – समस्त विभागों को यह निर्देश दिये गये कि 21 अप्रैल 2022 में मेले में अपना – अपना स्टाल अवश्य लगायें । उक्त मेले में मुख्य विकास अधिकारी एवं प्रधानाचार्य द्वारा राजकीय आई ० टी ० आई ० एवं प्राइवेट आई ० टी ० आई ० से उत्तीर्ण अधिक से अधिक प्रशिक्षार्थियों से मेले में आने की अपील की गई , जिससे उनको अपने जनपद में ही रोजगार मिल सकें । इस मौके पर प्रधानाचार्य आईटीआई डॉ0 नरेश कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं उद्योगों की तरफ से प्रबन्धकों द्वारा प्रतिभाग किया ।

Note :- 21 April Ko Government ITI Fatehpur Mein Apprentice Mele Ka Aayojan Ho Raha Hai.

 Notification  :- Click here

Registration Link :- Click here

Join What’s App Group ( All ) :- Click here

Join What’s App Group ( For ITI ) :- Click here

Join What’s App Group ( For Diploma ) :- Click here

Join Telegram Group :- Click here

Join Facebook Group :- Click here

Read Next :  

Mega Rojgar Mela 2022

Disclaimer :- This material or information has been placed on our website for the convenience of our visitors. We does not guarantee or give any kind of assurance or authentication for the above said job posting. Candidates are requested to verify on their own.

DO Not Pay Any Charges For The Jobs. 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top
Scroll to Top